‘पहलगाम हमले के खिलाफ निकाले गए कैंडल मार्च में शामिल हुए राहुल गांधी-ओवैसी समेत कई नेता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई. इस हमले के खिलाफ देशभर में रोष है. इसी क्रम में आज कांग्रेस ने पूरे देश में कैंडल मार्च निकाला. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने भी आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला.

कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी दिल्ली में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कैंडल मार्च में शामिल हुए. वहीं, कांग्रेस ने अपने X पर लिखा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने 26 बेगुनाहों की जान ले ली. यह मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है, जिसकी कोई माफी नहीं है. आज नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को ‘कैंडल मार्च’ निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

उधर, बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में ‘कैंडल मार्च’ निकालकर पहलगाम में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस ने कहा कि पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला हमारे देश में सद्भाव और भाईचारे के खिलाफ एक घिनौनी साजिश है. हमें एकजुट होकर ऐसी नफरती ताकतों के खिलाफ लड़ना होगा और जीत हासिल करनी होगी.

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विशाल कैंडल मार्च निकाला. जिसमें मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कैंडल लाइट निकाला. कांग्रेस ने कहा कि हम आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए लड़ते रहेंगे.

 

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!