Video: फतेहपुर के खागा में टला बड़ा रेल हादसा: एक ही ट्रैक पर आ गयीं मालगाड़ियां, ड्राइवर- को-पायलट घायल

फतेहपुर जिले में खागा कस्बे के पास पांभीपुर इलाके में दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है. एक मालगाड़ी का इंजन ट्रैक से उतरकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

चालक और सहचालक घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. फिलहाल रेलवे के आलाधिकारी मौके पर मौजूद है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

आवाजाही प्रभावित: इस हादसे के कारण रेलवे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है. सूत्रों के अनुसार दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गईं, जिससे उनकी सीधी टक्कर हो गई. इस टक्कर में दोनों गाड़ियों के इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों चालकों को गंभीर चोटें आईं.

कई ट्रेनों को रोका गया है या मार्ग बदले गए हैं: घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. घायल चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस हादसे के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनों को रोका गया है या उनके मार्ग बदले गए हैं.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!