Video: कानपुर के कोयला नगर फ्लाई ओवर पर बड़ा हादसा, कार ने मैजिक में मारी टक्कर; दो की मौत

कानपुर के चकेरी थानांतर्गत कोयला नगर फ्लाई ओवर पर शुक्रवार की शाम को स्टेपनी बदलने के दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मैजिक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी  जिससे मैजिक सवार दो की मौत हो गई. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेज मृतक के परिजनों को सूचित किया.

बर्रा पांच निवासी 38 वर्षीय राहुल श्रीवास्तव मैजिक चालक हैं. राहुल ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम को वह मैजिक में कबाड़ लादकर उन्नाव के गहरा से पनकी जा रहे थे. उनके साथ मैजिक में उनके साथी 30 वर्षीय बर्रा छह निवासी श्रीओम पांडेय और 42 वर्षीय बर्रा आठ निवासी नत्थू सवार थे. राहुल ने बताया कि कोयला नगर फ्लाई ओवर पर चौधरी ढाबे के पास अचानक मैजिक का पिछला टायर पंक्चर हो गया. इस पर राहुल समेत श्रीओम और नत्थू उतरकर स्टेपनी लगाने का काम करने लगे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मैजिक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी  जिससे नत्थू की मौके पर मौत हो गई जबकि चालक राहुल और श्रीओम गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कार सवार दो लोग भी घायल हो गये.

हादसे से फ्लाई ओवर पर जाम की स्थिति बन गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कांशीराम अस्पताल उपचार के लिए भेजा और वाहनों को गुजारना शुरू किया. जहां से श्रीओम को हैलट रेफर किया गया. जिसके बाद रास्ते में श्रीओम ने भी दम तोड़ दिया. उधर कार सवार भी उपचार कराकर मौके से चले गये.

थाना प्रभारी प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि स्टेपनी बदलने के दौरान हादसा हुआ है. कार को कब्जे में ले लिया गया है. तहरीर लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!