MP के बैतूल जिले के डब्ल्यूसीएल में छतरपुर-1 कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है. यहां खदान के एक फेज का स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं. हादसे के बाद खदान की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर मौजूद है. अभी तक तीन मजदूरों की मौत हुई है. इनके शव खदान से निकाले गए हैं.
राहत-बचाव दल खदान के अंदर दाखिल हुआ है. अन्य मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है. बैतूल में पहले भी इस तरह के हादसों में कई मजदूरों की मौत हो चुकी है. बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने घटना की पुष्टि की है और एसपी खुद भी छतरपुर-1 खदान पहुंच गए हैं. एसपी निश्चल झारिया ने तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि की है.
जिन तीन मजदूरों के शव कोयला खदान से निकाले गए हैं, उनमें शिफ्ट इंचार्ज गोविंद, ओवर मेन हरि चौहान और माइनिंग सरदार रामदेव पंडौले हैं. अभी मलबे में दबे अन्य मजदूरों की तलाश की जा रही है.