लखनऊ में महिला का हत्यारा अजय कुमार द्विवेदी एनकाउंटर में ढेर, भाई दिनेश भी गिरफ्तार

दो दिन पहले महिला को लखनऊ के आलमबाग से ई-रिक्शा से लाकर मलिहाबाद में रेप का विरोध करने पर मौत के घाट उतार दिया गया था. पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी की पहचान दुबग्गा के हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार द्विवेदी के तौर पर हुई थी. शुक्रवार रात को पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय कुमार द्विवेदी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया है. अजय पर 23 मुकदमे दर्ज थे. वहीं, उसके भाई दिनेश पर 9 मुकदमे दर्ज हैं. एनकाउंटर से पहले पुलिस ने भाई दिनेश को भी गिरफ्तार कर लिया.

अयोध्या की रहने वाली 34 वर्षीय महिला रविवार को वाराणसी से इंटरव्यू देने गई थी. इंटरव्यू देकर महिला मंगलवार रात को आलमबाग बस अड्डा पहुंची  जहां उसने चिनहट के लिए ऑटो बुक किया. घरवालों के अनुसार, महिला ने आधे घंटे में घर पहुंचने की बात कही थी. काफी देर होने पर जब परिजनों ने महिला को फोन किया, तो उसने किसी दूसरे रास्ते से ऑटो लाने की बात कही. इसी दौरान महिला ने भाई को लाइव लोकेशन भेज दी. भाई ने जब लोकेशन देखी तो वो मलिहाबाद की दिखाई दी. इसके बाद भाई ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की. अगले दिन बुधवार तड़के महिला का शव मलिहाबाद के मोहम्मदनगर में आम के बाग में पड़ा मिला था. गुरुवार को मुख्य आरोपी अजय द्विवेदी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. शुक्रवार को एनकाउंटर से पहले आरोपी के भाई दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

गिरफ्तार आरोपी दिनेश ने बताया था कि वो और उसका भाई अजय कुमार द्विवेदी दोनों रिक्शा चलाते हैं. आरोपी दिनेश ने बताया कि मृतका लखनऊ के रास्ते नहीं जानती थी, इसलिए भाई को उसको ऑटो में बैठाकर मलिहाबाद लेकर गया था.

डीसीपी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतका के साथ गलत काम करने का प्रयास किया. विरोध करने पर महिला की गला घोट कर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!