गोरखपुर से कानपुर चिड़ियाघर लाए गए शेर पटौदी की मौत हो गई है, जिसकी कई दिनों से हालत गंभीर बनी हुई थी. उसने दो दिन से खाना नहीं खाया था, सिर्फ पानी पी रहा था। वन्यजीव चिकित्सक ड्रिप के माध्यम से उसको दवा पिला रहे थे.
बुधवार को पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम भी शेर की जांच करने पहुंची थी. शेर को क्वारंटीन किया गया था. भोपाल भेजी गई शेर के सैंपल की जांच रिपोर्ट आज आ सकती है. बता दें कि बर्ड फ्लू के संक्रमण के खतरे को देखते हुए चिड़ियाघर के अन्य वन्यजीवों पर भी खतरा मंडरा रहा है.
बर्ड फ्लू संक्रमण होने की आशंका
चिड़ियाघर को लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है. गोरखपुर के चिड़ियाघर में मृतक बाघिन (शक्ति) में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद शेर पटौदी की दवाओं की डोज बढ़ा दी गई थी. हालांकि, बरेली लैब के डॉक्टरों ने शेर में भी संक्रमण होने की आशंका जताई थी. डॉ. नासिर की अगुवाई में चार लोग शेर का इलाज कर रहे थे.
अन्य वन्यजीवों के व्यवहार व स्वास्थ्य की निगरानी
रविवार को जब बब्बर शेर चिड़ियाघर लाया गया था, तब उसने एक किलो चिकन खाया था. मंगलवार से उसने खाना बिलकुल बंद कर दिया है. रेंजर नावेद इकराम ने बताया कि अन्य वन्यजीवों के व्यवहार व स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है. सभी स्वस्थ है. बिना पीपीई किट पहने वन्यजीवों के बाड़ों में प्रवेश न करने के निर्देश हैं.