UP के बिजनौर में तेंदुए की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब नहटौर इलाके के मंडौरा गांव में घर के बाहर खेल रही बच्ची को तेंदुआ उठाकर ले गया और उसे मार डाला. 10 मीटर के एरिया में उसके शरीर के अंग बिखरे पड़े थे. शरीर से धड़ और एक हाथ अलग था. पेट के मांस को नोचकर खा गया था. कमर की चमड़ी भी उधेड़ी हुई थी. अगले दिन बच्ची की लाश बुरी हालत में खेत में पड़ा मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
गांव मंडोरी के रहने वाले रवि की 11 वर्षीय बेटी कनिका घर के बाहर खेलते समय गायब हो गई. सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश में जुट गए. काफी खोजबीन के बाद अगले दिन यानि गुरुवार को बच्ची का शव खेत में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इस मामले में क्षेत्राधिकारी (धामपुर) अभय कुमार के अनुसार ने बताया कि बुधवार देर शाम नहटौर के मंडौरा गांव से सात वर्षीय तनिका को घर के बाहर से तेंदुआ उठा ले गया था और काफी तलाश के बाद घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक खेत में उसका क्षत- विक्षत शव मिला.
उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ऋतु रानी ने ग्रामीणों को तेंदुए को पकड़ने का आश्वासन दिया है. वहीं, अधिकारियों ने इलाके में अलर्ट भी जारी किया है और लोगों से शाम के समय सतर्कता बरतने की अपील की है. वहीं एसडीओ वन विभाग अंशुमान मित्तल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. वन विभाग विभाग की टीम पुलिस टीम के साथ तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है.
श्रावस्ती में मासूम को खेत में खींच ले गया जंगली जानवर, हालत गंभीर: उधर, श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में घर के आंगन में बैठी खाना खा रही चार वर्षीय बालिका को जंगली जानवर जबड़े में भरकर पास के ही गन्ने के खेत में खींच ले गया. परिजनों के साथ ग्रामीण लाठी डंडा लेकर जानवर के पीछे दौड़ पड़े तो जानवर बालिका को खेत में छोड़कर भाग गया. गंभीर हालत में बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.