मेरठ में पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाले पत्नी और उसके प्रेमी पर वकीलों का भी गुस्सा फूट पड़ा है. कोर्ट में पेशी के दौरान दर्जनों पुलिस वालों की मौजूदगी के बाद भी वकीलों ने दोनों की खूब पिटाई कर दी. प्रेमी के तो कपड़े भी फाड़ दिए गए. किसी तरह पुलिस वाले दोनों को वकीलों के आक्रोश से बचते-बचाते लेकर भागे. इससे पहले मीडिया के सामने पेश करते समय भी दोनों को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. मंगलवार को जघन्य हत्याकांड का खुलासा होने के बाद से ही हर तरफ इसी हत्याकांड के चर्चे हैं. अपने ही पति की इस तरह से हत्या कर शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद प्रेमी के साथ शिमला घूमने चले जाने की बातें लोगों को अचंभित कर रही हैं. यहां तक कि पति की हत्या करने वाली पत्नी के मां-बाप भी अब अपनी ही बेटी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने भी साफ कहा कि इस लड़की को अब जीने का कोई हक नहीं है.
मेरठ के इंद्रानगर से मंगलवार को दिल दहला देने वाली खबर आई थी. लंदन से लौटे सौरभ की उसी की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. मुस्कान और साहिल ने पहले सौरभ को नशीली दवा देकर बेहोश किया. इसके बाद मांस काटने वाले चाकू से शरीर के कई टुकड़े कर दिए. इन टुकड़ों को प्लास्टिक के ड्रम में डालने के बाद सीमेंट का घोल डाल दिया. इसके बाद मुस्कान अपने प्रेमी के साथ शिमला घूमने भी निकल गई. 4 मार्च को वारदात को अंजाम देने के बाद मंगलवार को जब दोनों वापस लौटे तो सौरभ के बारे में परिजन पूछताछ करने लगे। इसी के बाद मामला खुल गया.
मंगलवार की शाम ही पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया था. बुधवार को दोनों को मीडिया के सामने पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस पहुंची थी. कोर्ट से निकलते ही दोनों का चेहरा देख वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. वकीलों के समूह ने दोनों पर धावा बोल दिया. इस दौरान मुस्कान को तो पुलिस बचा ले गई लेकिन साधुओं जैसे बड़े-बड़े बाल वाला प्रेमी साहिल वकीलों के हाथ आ गया. दर्जनों पुलिस वाले भी साहिल को पिटने से बचा नहीं सके. वकीलों ने न सिर्फ उसकी पिटाई की बल्कि कपड़े तक फाड़ दिए. अचानक हुए हमले से अफरातफरी मच गई। पुलिस को भी कुछ नहीं समझ आ रहा था कि क्या करे.
दोनों को पहले कोर्ट परिसर में ही रोककर पुलिस वालों की संख्या बढ़ाई गई। इसके बाद कड़ी घेरेबंदी में दोनों को बाहर निकाला गया। इस दौरान भी कई वकील दोनों पर टूटते रहे। पार्किंग में खड़ी कार के बगल से निकलते समय भी वकील कार के ऊपर चढ़कर प्रेमी साहिल की पिटाई करने की कोशिश करते रहे. पुलिस ने कार की बोनट पर साहिल का सिर रखकर बचाने की कोशिश करती रही. इस दौरान दोनों के खिलाफ अपशब्दों की बौछार भी होती रही. साधु की तरह दिख रहे प्रेमी साहिल को लोग ढोंगी बाबा कहकर गालियां भी देते रहे.