कानपुर के हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में निर्माणाधीन गेस्ट में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. साथी कर्मचारी ने उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने साथी कर्मी पर नशेबाजी में हत्या का आरोप लगाया है. हमीरपुर के थाना कुरारा के गांव झलोखर निवासी शिवशंकर (55) दो साल पहले गांव से लापता हो गए थे. भांजे जितेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन उनका कुछ भी नहीं पता चल सका था.
इसके बाद उनकी गुमशुुदगी दर्ज कराई गई थी. सोमवार शाम पुलिस ने सूचना देकर वाट्सएप में शिवशंकर की फोटो भेजी. इस पर उन लोगों ने पहचान कर ली। बताया कि मामा शिवशंकर सागरपुरी में निमार्णाधीन गेस्ट हाउस में मजदूरी कर रहे थे.
रविवार रात गेस्ट हाउस में सीढ़ी से गिरने की बात कही जा रही है. भांजे के अनुसार उन्होंने साथ काम करने वाले कर्मचारी से बात की तो वह हड़बड़ाने लगा. उसने रविवार रात शिवशंकर के साथ मुर्गा खाने और दारू पीने की बात कबूली. भांजे ने नशेबाजी में सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या करने का आरोप लगाया.
हनुमंत विहार थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है. परिजन तहरीर देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.