आईपीएल 2025 के रीस्टार्ट का बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में मौसम विलेन बन गया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस तक नहीं हो पाया। दोनों टीमों को आपस में एक-एक अंक बांटना पड़ा. बारिश के कारण ना सिर्फ मैच रद्द हुआ बल्कि डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की नैया भी डूब गई. दरअसल, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
कोलकाता मौजूदा सीजन से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई है. कोलकाता से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच), राजस्थान रॉयल्स(आरआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का पत्ता कटा। केकेआर 13 मैचों में 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर है. उसने पांच जीत दर्ज की. केकेआर के दो मैच बारिश में धुले। कोलकाता आखिरी लीग मैच जीतकर अधिकतम 14 अंक जुटा पाएगी. रहाणे ब्रिगेड को आखिरी मैच में एसआरएच से भिड़ना है. वहीं, रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में फिर से नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है.
आरसीबी के 12 मैचों में 8 जीत के बाद 17 अंक हो गए हैं. बेंगलुरु टीम प्लेऑफ में एंट्री करने की दहलीज पर है. पाटीदार ‘सेना’ ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को दूसरे स्थान पर खिसका दिया. जीटी के 11 मैचों में 16 अंक हैं. जीटी की रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से टक्कर होगी. गुजरात अगर डीसी को हराने में कामयाब रही तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. प्लेऑफ की रेस में अब सिर्फ 6 टीमें बची हैं। आरसीबी, जीटी, डीसी के अलावा मुंबई इंडियंस (एमआई) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की उम्मीदें जिंदा हैं.