कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर इलाके में सुबह करीब 7:30 बजे 3 कार सवार आए. दरवाजा खटखटाने के बाद 21 वर्षीय युवक आयुष राजपूत का अपहरण करके उसे अपने साथ ले गए. साथ ही घर के बाहर खड़ी कार भी अपने साथ ले गए.
घर वालों ने डायल 112 में इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी.
दामोदर नगर में आयुष राजपूत के घर वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
आयुष ने जैसे गेट खोला, जबरन कार में बैठा लिया: दामोदर नगर निवासी अजय राजपूत प्राइवेट नौकरी करते हैं. परिवार में पत्नी उर्मिला एक बेटा आयुष राजपूत (21) और 5 साल की छोटी बेटी रहती है. दूसरे फ्लोर पर छोटे भाई राजेश का परिवार रहता है. सुबह राजेश अपने काम पर 7 बजे चला गया था और अजय नाइट ड्यूटी पर थे.
उर्मिला के मुताबिक, 7:30 बजे करीब काले रंग की तीन कार से 7-8 लोग घर के बाहर आते हैं. गेट खटखटाते हैं, जैसे ही आयुष गेट खोलता है तो वे लोग उसे पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठा लेते हैं. उसे अपने साथ ले जाते हैं. कार सवार कुछ लोग घर के बाहर खड़ी भांजे शोभित की एक्सयूवी कार भी अपने साथ ले गए हैं. उन्हें यह भी पता होता है कि घर में चाबी कहां रखी है.
कंट्रोल रूम में दी सूचना: उर्मिला ने घटना की जानकारी पहले अपने पति अजय राजपूत को दी. अजय जैसे ही घर पहुंचे तो देखा कि आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जमा है, तभी उन्होंने घटना की जानकारी 112 में दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.