Video: महज 2 मिनट 15 सेकेंड में पहुंच गयी कानपुर की गुजैनी पुलिस और बचा लिया फांसी पर लटके बुजुर्ग को

कानपुर की गुजैनी पुलिस ने फांसी लगाने वाले बुजुर्ग की जान बचा ली. इसका लाइव वीडियो सामने आया है. सूचना के महज 2 मिनट 15 सेकेंड में पुलिस मौके पर पहुंच गई. दीवार तोड़कर कमरे में दाखिल हुई और बुजुर्ग को फंदे से उतार लिया.

पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े की वजह से बुजुर्ग ने जान देने की कोशिश की थी. पुलिस ने बुजुर्ग को हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा। उसकी हालत में सुधार है.

 4.43 बजे सूचना, 4.45 बजे पुलिस पहुंची: मिली जानकारी के अनुसार दरोगा चौराहा के पास रहने वाले प्लम्बर यशपाल (50) ने शनिवार शाम फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. इसी दौरान यशपाल की पत्नी सुशीला देवी ने 4.43 बजे 112 पर पुलिस को सूचना दी. सूचना वहां से सबसे निकट PRV 0710 को भेजी गई.

इधर, सूचना मिलने के साथ ही गुजैनी SO विनय तिवारी ने थाने से SI सैय्यद जुबैर और SI मोहित सिंह को भी रवाना कर दिया. दो मिनट 15 सेकेंड के अंदर यानी 4.45 बजे पुलिस यशपाल के घर पहुंच गई.

दीवार तोड़ी, हाथ अंदर डालकर कुंडी खोली:  SO विनय तिवारी ने बताया- पहले पुलिस कर्मियों ने गेट को खटखटाया. कुछ सेकेंड खटखटाने और आवाज देने के बाद भी जब गेट नहीं खुला. पुलिस ने बिना समय गंवाए लोहे की छड़ मंगवाई. जहां कुंडी होती है, उसके पास दीवार को तोड़ना शुरू किया. कुछ ईंटें निकाल कर होल बनाया. फिर जो गैप बना, उसमें से दरोगा ने अपना हाथ अंदर डालकर अंदर से बंद गेट की कुंडी खोली.

जल्दी से दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर दाखिल हुई. देखा तो यशपाल कमरे में कुंडी के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर लटका था. पुलिस ने तत्काल उसे पकड़ा और फंदा खोल दिया. यशपाल की सांस चल रही थी. पुलिस उसे तुरंत करीब 5 किमी दूर हैलट अस्पताल ले गई. यहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत में सुधार है.

पत्नी शराब पीने से मना करती तो झगड़ा होता था: पत्नी सुशीला ने बताया, वह बहुत शराब पीते हैं, मैं शराब पीने से उन्हें मना करती थी. इसी विरोध करने के कारण शनिवार को दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इसके बाद पति ने मुझसे कहा कि अब फांसी लगाकर मर जाऊंगा. थोड़ी ही देर में मुझे घर के बाहर कर दिया. अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। मुझे शक हुआ तो पुलिस को फोन कर दिया.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!