कानपुर पुलिस ने दबोचा IPL सटोरियों का गैंग, MP के दतिया में बैठकर कानपुर में खिलवा रहा था सट्‌टा

कानपुर की क्राइमब्रांच और सेन पश्चिम पारा थाने की पुलिस ने बड़े सटोरिया गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच शातिर सटोरियों को अरेस्ट करने के साथ ही 6.78 लाख रुपए कैश और कई मोबाइल बरामद किया है. जांच में सामने आया कि एमपी दतिया में बैठा सरगना कानपुर में फ्रेंचाईजी बांटकर सट्टा खिलवा रहा था. पाँचों सटोरियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

ऑनलाइन IPL मैच में चल रहा था करोड़ों का सट्‌टा: डीसीपी क्राइम एसएम कासिम आबिदी ने सटोरियों के गैंग का प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलासा किया. डीसीपी क्राइम ने बताया कि उन्हें कानपुर में बड़े पैमाने पर आईपीएल क्रिकेट में सट्‌टा खिलाने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर उन्होंने सेन पश्चिमपारा दीनदयालपुरम निवासी रोहित कुमार को अरेस्ट किया. रोहित से पूछताछ में पता चला कि पकौदिया महादेव दतिया के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले सटोरिया अमित उर्फ गोपाल सोनी ऑनलाइन सट्‌टे का सरगना है. उसने कानपुर में अपनी फ्रेंचाइजी बांट रखी है. इसके बाद पुलिस ने दतिया में बैठे सरगना अमित उर्फ गोपाल सोनी को ओरियारा सिद्धार्थ नगर से अरेस्ट किया.

गोपाल से पूछताछ के बाद पुलिस ने ओरियारा सिद्धार्थ नगर सेन पश्चिम पारा निवासी विजय, परमपुरवा निवासी संदीप साहू, रामबाग पी रोड निवासी सौरभ मतानी को भी अरेस्ट कर लिया. सटोरियों के पास से 6.78 लाख रुपए कैश, 10 मोबाइल, दो लैपटॉप, 9 कीपैड फोन, कैलकुलेटर, कॉल रिसीव करने वाला रिसीवर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हेड फोन, सट्‌टे के हिसाब वाला रजिस्टर समेत अन्य माल बरामद किया है. पुलिस ने पांचों सटोरियों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया.

सिंडीकेट का खुलासा करने को जांच: डीसीपी क्राइम ने बताया कि सिंडीकेट का खुलासा करने के लिए क्राइमब्रांच की टीम पकड़े गए सटोरियों की कॉल डिटेल, बैंक ट्रांजेक्शन समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसके साथ ही जांच के दौरान 50 लाख से ज्यादा का सटोरियों के बीच ट्रांजेक्शन मिला है. जल्द ही सट्‌टा माफियाओं से जुड़े अन्य लोगों को भी अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा. कानपुर में बड़े पैमाने पर सटोरिया सक्रिय हैं और ऑनलाइन आईपीएल में सट्‌टा खिलवा रहे हैं. कानपुर में ऑनलाइन सट्‌टा का सिंडीकेट का पूरी तरह से खुलासा करके एक-एक सटोरिया को जेल भेजा जाएगा.

Hot this week

UP के 28 लाख सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 % बढ़ा, एक जनवरी से लागू

यूपी की योगी सकार ने बुधवार को राज्य कर्मचारियों...

Topics

हनुमान जन्मोत्सव पर जलाएं चमत्कारी बाती का दीया, मिलेगी सारे कष्टों से मुक्ति

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को संपूर्ण देश में हनुमान जन्मोत्सव...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!