रिवॉल्वर अम्मा के नाम से प्रचलित कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय को हथियारों का कितना शौक है, इसका अंदाजा बेटे के बर्थडे पार्टी को देखकर लगाया जा सकता है. बेटे का जन्मदिन मनाने घर के बाहर जुटी भीड़ के बीच मेयर ने तलवार से केक काटकर बड़े बेटे बंटी का जन्मदिन मनाया.
मेयर ने हाथ में लेकर फरसा भी लहराया
वायरल वीडियो साफ़ दिख रहा है कि फ्रेंड्स कॉलोनी के बाहर बेटे बंटी पांडेय को जन्मदिन मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. वहां पहुंची मेयर को भी कुछ लोगों ने तलवार पकड़ा दी और केक काटने की गुजारिश की. इस पर मेयर ने तलवार से केक काट दिया. वहीं इसके बाद एक समर्थक के हाथ में फरसा देख, उन्होंने वो भी अपने हाथ में ले लिया. एक हाथ में तलवार और एक हाथ में फरसा लहरा कर उन्होंने अपने बेटे का जन्मदिन मनाया.
दिल्ली जीत पर भी मनाया जश्न वीडियो में मेयर कह रही हैं कि मेरे बेट और दिल्ली विधानसभा जीत का आज दोहरा जश्न है. इसे पूरा दिन मनाना है. वहां मौजूद समर्थकों ने मेयर को तलवार और फरसा भेंट किया, उसे ही मेयर ने लहराया और जय श्री राम के नारे लगाए. वायरल वीडियो 8 फरवरी का बताया जा रहा है.