तीन मौतों का कानपुर हादसा: बाइक को टक्कर मारने के बाद रांग साइड भाग रही कार भिड़ गयी बस से

कानपुर में मंगलवार की सुबह-सुबह हादसा हो गया. इसमें स्‍कूल जा रहीं दो शिक्षिकाओं और ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्‍य शिक्षिका बुरी तरह घायल हो गईं. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ये शिक्षिकाएं रोज की तरह कार से अपने-अपने स्‍कूल जा रही थीं. कानपुर के बिठूर क्षेत्र में नारामऊ हाईवे पर यह हादसा हुआ.

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार शिक्षिकाओं को ले जा रही कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी जिसके बाद वह रॉन्ग साइड से भाग रही थी और इसी में बस की चपेट में आ गई और भीषण एक्सीडेंट हो गया जिसमें दो शिक्षिकाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि कार ड्राइवर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई.

कानपुर के कल्याणपुर के नया शिवली रोड निवासी 37 वर्षीय आकांक्षा मिश्रा शिक्षिका थीं. वर्तमान में उनकी तैनाती उन्नाव के कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर सफीपुर में थी. मंगलवार सुबह वह रोज की तरह कार से विद्यालय जा रही थीं. इस दौरान उनके साथ 41वर्षीय शिक्षिका अंजुला मिश्रा निवासी विश्व बैंक बर्रा, रिचा अग्निहोत्री निवासी कल्याणपुर गूबा गार्डन भी थीं. सुबह करीब 7.30 बजे नारामऊ नई क्रॉसिंग के पास उनकी कार और बस में आमने-सामने टक्कर हो गई.

हादसे में तीनों शिक्षिकाएं और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा  जहां इलाज के दौरान शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा की मौत हो गई. थोड़ी देर बाद कार ड्राइवर विशाल द्विवेदी निवासी कश्यप नगर कल्याणपुर को भी डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री का इलाज चल रहा है.

हादसे की सूचना पहुंचते ही मचा कोहराम हाईवे पर शिक्षिकाओं की कार एक्‍सीडेंट की सूचना पहुंचते ही उनके घरों में कोहराम मच गया. शिक्षिकाएं रोज सुबह जल्‍दी उठतीं और घर के सारे काम निपटा कर स्‍कूल जाया करती थीं. मंगलवार को भी वे रोज की तरह अपने-अपने घरों से स्‍कूल के लिए निकली थीं लेकिन थोड़ी ही देर बाद दर्दनाक हादसे की खबर आई. हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षि‍का आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा और ड्राइवर विशाल द्विवेदी के घरों में मातम पसरा है. उन्‍हें जानने वाले शिक्षक, कर्मचारी और छात्र भी बेहद दुखी हैं. वहीं घायल शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना कर रहे हैं.

Hot this week

Topics

Video: कानपुर के हनुमंत बिहार में युवक ने मां को चाकू से गोदकर मार डाला

कानपुर के हनुमंत बिहार थानाक्षेत्र में युवक ने अपनी...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!