Video: ‘जुमा साल में 52 बार आता, होली एक बार; धर्म भ्रष्ट होता हो तो मुस्लिम ना निकले घर से ‘

संभल में होली और रमजान के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है. पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने भी सख्त चेतावनी दी है. सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि होली पर रंग से जिसे ऐतराज है वह घर से न निकले. जुमा साल में 52 बार आता है. जबकि होली सिर्फ एक बार आता है.

संभल में सौहार्दपूर्ण माहौल और शांति से होली और रमजान मनाने के लिए पीस कमेट की मीटिंग हुई. इस बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने होली को लेकर कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है. मुस्लिम समुदाय के जिन लोगों को लगता है कि होली के रंग से धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वह उस दिन घर से न निकले. अगर निकले तो इतना बड़ा दिल हो सब एक जैसे हैं रंग तो रंग है. जैसे मुस्लिम पक्ष ईद का इंतजार करता है वैसे ही हिंदू पक्ष भी होली का इंतजार करता है.

होली और रमजान पर सुरक्षा कड़ी, डीआईजी ने संभाला मोर्चा शहर में होली और रमजान के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को परखने के लिए बुधवार शाम डीआईजी मुनिराज जी संभल पहुंचे. उनके साथ डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने चन्दौसी चौराहा पर पुलिस बल को ब्रीफ किया और फिर पुलिस व पीएसी के साथ रोडवेज बस स्टैंड, अस्पताल चौराहा, छंगामल कोठी और दीपा सराय में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया.

डीआईजी मुनिराज जी ने पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों से बातचीत की. साथ ही त्यौहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की. उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीआईजी ने सभी थानों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि होली, रमजान, जुमा अलविदा और ईद के दौरान शहर में कड़ी सुरक्षा रहेगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. प्रशासन का साफ संदेश है कि त्यौहार शांति और भाईचारे के साथ मनाएं, किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!