आगरा में सिकंदरा के कारगिल चौराहे के पास शुक्रवार को ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक से दो लोग आए। शोरूम के अंदर घुसे. वहां के स्टाफ से पूछा-यहां का मालिक कहां है? इसके बाद बैग निकाला.दुकान में रखी ज्वैलरी और पैसे भरे. स्टाफ की दो लड़कियों को गन प्वाइंट पर लिया. बोले-‘मेरे नीचे जाने तक शांत रहना…वरना जान से मार दूंगा.’ जैसे ही सीढ़ी से नीचे उतरे। मालिक आ गए. वो बदमाशों से भिड़ गए. इस उसने उनकी छाती पर फायर कर दिया. इससे उनकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार दो लोग शोरूम में घुसे कारगिल चौराहे के पास योगेंद्र चौधरी का ज्वैलरी का शोरूम है जहां पर दो लड़कियां काम करती हैं. रेनू ने बताया-बाइक से दो लोग आए. शोरूम के अंदर आते ही बोले-यहां कैसी डिजाइन मिलती है. मैंने कहा-हर तरह की ज्वैलरी मिलती है. उन्होंने पूछा-यहां के ओनर कहां है. हमने कहा कि वो अभी बाहर गए हैं, आते ही होंगे. उन्होंने एक काले रंग का बैग निकाला. एक साथी ने हमे गन प्वाइंट पर लिया. कहा-चुपचाप खड़े रहो. दूसरे साथी ने बैग में ज्वैलरी और अलमारी में रखे पैसे भरे. उन्होंने कहा-आवाज नहीं आनी चाहिए, किसी ने बोला तो गोली चला दूंगा.
शोरूम में काम करने वाली रेनू ने बताया कि अचानक से दो लोग पिस्टल लेकर आए थे. वो शोरूम से बाहर निकलकर सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे. तभी ओनर एक्टिवा आ रहे थे. वो बदमाशों से भिड़ गए. दोनों हाथापाई हुई. इसके बाद एक बदमाश ने उनके सीने में फायर कर दिया. ओनर तुरंत लड़-खड़ाकर जमीन में गिरे गए. हम लोग शोर मचाने लगे. इसके बाद बदमाश भाग गए.