आगरा में दिनदहाड़े ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या: शोरूम लूटा, मालिक भिड़ा तो सीने पर गोली मारी

आगरा में सिकंदरा के कारगिल चौराहे के पास शुक्रवार को ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक से दो लोग आए। शोरूम के अंदर घुसे. वहां के स्टाफ से पूछा-यहां का मालिक कहां है? इसके बाद बैग निकाला.दुकान में रखी ज्वैलरी और पैसे भरे. स्टाफ की दो लड़कियों को गन प्वाइंट पर लिया. बोले-‘मेरे नीचे जाने तक शांत रहना…वरना जान से मार दूंगा.’ जैसे ही सीढ़ी से नीचे उतरे। मालिक आ गए. वो बदमाशों से भिड़ गए. इस उसने उनकी छाती पर फायर कर दिया. इससे उनकी मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार दो लोग शोरूम में घुसे कारगिल चौराहे के पास योगेंद्र चौधरी का ज्वैलरी का शोरूम है  जहां पर दो लड़कियां काम करती हैं. रेनू ने बताया-बाइक से दो लोग आए. शोरूम के अंदर आते ही बोले-यहां कैसी डिजाइन मिलती है. मैंने कहा-हर तरह की ज्वैलरी मिलती है. उन्होंने पूछा-यहां के ओनर कहां है. हमने कहा कि वो अभी बाहर गए हैं, आते ही होंगे. उन्होंने एक काले रंग का बैग निकाला. एक साथी ने हमे गन प्वाइंट पर लिया. कहा-चुपचाप खड़े रहो. दूसरे साथी ने बैग में ज्वैलरी और अलमारी में रखे पैसे भरे. उन्होंने कहा-आवाज नहीं आनी चाहिए, किसी ने बोला तो गोली चला दूंगा.

शोरूम में काम करने वाली रेनू ने बताया कि अचानक से दो लोग पिस्टल लेकर आए थे. वो शोरूम से बाहर निकलकर सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे. तभी ओनर एक्टिवा आ रहे थे. वो बदमाशों से भिड़ गए. दोनों हाथापाई हुई. इसके बाद एक बदमाश ने उनके सीने में फायर कर दिया. ओनर तुरंत लड़-खड़ाकर जमीन में गिरे गए. हम लोग शोर मचाने लगे. इसके बाद बदमाश भाग गए.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!