Video: सबेरे-सबेरे एक ही जगह पर दो हादसों से सहमा जौनपुर, बस और सूमो में सवार 8 श्रद्धालुओं की मौत

UP के जौनपुर में आज सुबह बेहद दर्दनाक दो सड़क हादसे हो गए. ये दुर्घटना आज सुबह तड़के पांच बजे के आसपास हुई. दोनों हादसे बदलापुर इलाके में हुए. पहले हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए. दूसरे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. एक घंटे के भीतर हुए दो हादसों से इलाके में हड़कंप मच गया.

टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त: 5 मरे

जौनपुर के बदलापुर के सारेखनपुर में एक बाद एक सड़क हादसे में कुल आठ की मौत हो गई है.  झारखंड से दर्शनार्थियों से भरी सुमो अयोध्या जा रही थी. सड़क हादसे में सुमो सवार पांच लोगों की मौत हो गई और करीब छह लोग घायल हो गए. इस घटना के कुछ समय बाद इसी स्थान पर एक दर्शनार्थियों से भरी बस राशन लदे ट्रक, जो बरेली जा रहा था से टकरा गई. दर्शनार्थियों से भरी बस में चालक सहित दो महिलाओं की हुई दर्दनाक मौत हो गई. इन दोनों हादसे के बाद जौनपुर में दहशत का माहौल है.

आधे घंटे बाद दूसरा हादसा

सूमो के हादसे का बचाव कार्य करने के बाद अभी प्रशासनिक टीम सामान्य हो भी नहीं पाई थी कि दूसरे हादसे की खबर आ गई. लगभग आधे घंटे बाद घटनास्थल से सौ मीटर दूर श्रद्धालुओं से भरी बस हाइवे पर खड़े राशन से लदे ट्रक में पीछे से भिड़ गई. इस हादसे में बस चालक और दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. लगभग 36 लोग घायल हो गए.

ढाई दर्जन दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल

बस में सवार लगभग ढाई दर्जन दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बस सवार सभी दर्शनार्थी प्रयागराज महाकुंभ स्नान कर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे. ये सभी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!