Video: आतंकी हमले से फिर दहल उठा जम्मू-कश्मीर, पहलगाम में टूरिस्टों को बनाया निशाना; एक की मौत

जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंकियों के आतंक से दहल उठा है. पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया है. इस हमले में 10 पर्यटक और 2 स्‍थानीय लोग घायल हुए हैं. इसमें से एक की मौत हो गई. आतंकियों की तलाशी के ल‍िए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेर ल‍िया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. खबर है कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है.

आतंकी पुलिस यूनिफॉर्म में थे और उनकी तादाद 2 से 3 थी. माना जा रहा है कि टूरिस्ट को निशाना बनाने के लिए इस हमले को अंजाम दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंक‍ियों ने नाम पूछकर पर्यटकों पर हमला किया और गोलियां चलाई. TRF ने पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सरकार ने 85000 बाहरी लोगों को जम्मू कश्मीर में बसाया है. ये कश्मीर आते तो पर्यटक बनकर हैं लेकिन यहीं पर बस जाते हैं यह हमला उसी का खामियाजा है.

कौन है TRF?
TRF का पूरा नाम ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (The Resistance Front) है. यह आतंकी संगठन साल 2019 में अस्तित्व में आया. लेकिन कम समय में ही इस आतंकी संगठन ने दर्जनों आतंकी हमलों को अंजाम दिया. गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकी संगठन टीआरएफ को साल 2013 में प्रतिबंधित किया गया.

‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ वास्तव में घातक आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मुखौटा संगठन है. लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तानी सरकार की मशीनरी के सक्रिय समर्थन से विकसित हुआ है. वही समर्थन अब इसकी शाखा TRF को मिल रहा है. TRF सुरक्षा बलों के जवानों और निर्दोष नागरिकों की हत्याओं की योजना बनाने, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने के लिए हथियारों की तस्करी, आतंकवादियों की भर्ती, आतंकवादियों की घुसपैठ और पूरे देश से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रहा है.

गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते हैं TRF
TRF का नाम तब चर्चा में आया जब उसने साल 2020 में बीजेपी कार्यकर्ता फिदा हुसैन, उमर राशिद बेग और उमर हाजम की कुलगाम में बेरहमी से हत्या कर दी थी. TRF कश्मीर में फिर से वही दौर लाना चाहता है, जो कभी 90 के दशक में था. TRF के आतंकी टारगेट किलिंग पर फोकस करते हैं. वो ज्यादातर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते हैं ताकि बाहरी राज्यों के लोग जम्मू-कश्मीर आने से बचें.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!