बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर देखा जाता है कि सालों पहले जिन स्टार्स की राहें जुदा हुई थी वो अब फिर से एक दोस्त के तौर पर एक दूसरे से मिल रहे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को सालों बाद साथ देखकर फैंस काफी खुश हुए थी. वहीं, अब शाहिद कपूर और करीना कपूर को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों एक इवेंट में मिले और न सिर्फ एक-दूसरे से अच्छे से बात की बल्कि गले भी लगाया. इस दौरान का वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है. ऐसे में अब स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने करीना और शाहिद के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है.
मुनव्वर ने किया शाहिद-करीना पर कमेंट बिग बॉस 17 विनर और स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने एक्स अकाउंट एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने करीना कपूर और शाहिद कपूर के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘शाहिद कपूर के घर पर आज झगड़ा होने वाला है….’ इसके साथ ही कॉमेडियन ने हंसने वाला इमोजी बनाया है. मुनव्वर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि मुनव्वर ने पोस्ट मजाक में किया है.
एक दूसरे को लगाया गले दरअसल, करीना कपूर खान और शाहिद कपूर शनिवार को जयपुर में हो रहे IIFA इवेंट में शामिल हुए थे. इस मौके पर करीना कपूर, शाहिद कपूर के अलावा कार्तिक आर्यन, करण जौहर, कृति सेनन, माधुरी दीक्षित और करण जौहर भी स्टेज पर थे. ऐसे में करीना स्टेज पर आई और उन्होंने सभी को ग्रीट किया. एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर को देखते ही एक स्वीट सी स्माइल पास की और उन्हें गले लगाया. इसके बाद वो देर तक एक-दूसरे से बातें करते नजर आए. अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं.