UP के शाहजहांपुर जिले में एक मगरमच्छ शहर की कॉलोनी की गलियों में चहलकदमी करते मिला. कालोनी के एक युवक ने मगरमच्छ को अपने हाथों से पकड़ कर उसे बांध दिया. युवक का मगरमच्छ के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मगरमच्छ को अपने कंधे पर लाद कर रील बना रहा है. घर परिवार को मगरमच्छ दिखाने के लिए युवक उसे कार में डालकर अपने घर ले गया.
गदियाना कॉलोनी का मामला: फिलहाल वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को युवक घर से बरामद कर लिया है. पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के गदियाना कॉलोनी का है. जहां पेट्रोल पंप के पीछे गली में एक मगरमच्छ चहल कदमी कर रहा था. कुत्तों के भौंकने पर कॉलोनी वाले बाहर निकल आए. इसी बीच कॉलोनी के ही रहने वाला नितिन यादव ने मगरमच्छ का मुंह पकड़ कर उसे बांध दिया. युवक मगरमच्छ को अपने कंधे पर लाद कर वीडियो रील बनवाता नजर आया.
वन विभाग ने बरामद किया मगरमच्छ: इतना ही नहीं युवक पकड़े गए मगरमच्छ को बाइक पर बिठा कर गली से बाहर ले गया. इसके बाद उसे कर में डालकर अपने घर ले गया. ताकि वह अपने परिवार वालों को मगरमच्छ दिखा सके. इसी बीच किसी ने वन विभाग को इस की सूचना दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को बरामद कर लिया है. फिलहाल युवक का मगरमच्छ के साथ वीडियो खूब वायरल हो रहा है.