कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आईपीएल 2025 का आगाज आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला है. फैंस इस रंगारंग लीग के आगाज के लिए एकदम एक्साइटेड है, मगर फैंस की इस एक्साइटमेंट पर बारिश भी पानी फेरने के लिए पूरी तरह तैयार है. दरअसल, केकेआर वर्सेस आरसीबी का यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है, जहां इस समय बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी है. Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार आज कोलकाता में 90 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है, ऐसे में मैच का होना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. फैंस के जहन में ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे है? अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा? तो आइए आपके इन्हीं सवालों के जवाब जानते हैं-
KKR vs RCB मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा? बड़े ही खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल की तरह टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबलों सहित ग्रुप स्टेज मैचों के लिए रिजर्व डे का कोई नियम नहीं है. अगर केकेआर वर्सेस आरसबी मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों के बीच अंक बांटे जाएंगे.
हालांकि, मैच अधिकारी खेल को निर्धारित समाप्ति समय से 60 मिनट तक बढ़ा सकते हैं.
मैच के रिजल्ट के लिए अधिकारी कम से कम 5 ओवर का मैच करानी की कोशिश करेंगे. 5-5 ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय 10:56 PM IST है, जबकि खेल को 12:06 AM IST (अगले दिन) तक समाप्त होना चाहिए.
नए कप्तानों की अगुवाई में खेलेंगे कोलकाता और बैंगलोर गत चैंपियन केकेआर और आरसीबी दोनों ही टीमें इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. कोलकाता ने इस सीजन अनुभवी अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी है, वहीं बैंगलोर को रजत पाटीदार लीड करेंगे.
केकेआर वर्सेस आरसीबी स्क्वॉड
केकेआर: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), मोइन अली, वैभव अरोड़ा, क्विंटन डी कॉक, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे, सुनील नरेन, एनरिक नॉर्टजे, मनीष पांडे, रोवमन पॉवेल, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, चेतन सकारिया, रिंकू सिंह, लवनीथ सिसोदिया, वरुण चक्रवर्ती.
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, मनोज भांडागे, स्वास्तिक चिकारा, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, लुंगी एनगिडी, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, यश दयाल.