सचेंडी में बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों को इंस्पेक्टर ने धमकाया, बोला ‘भागने का रास्ता नहीं मिलेगा…नाम जान लो मेरा’

कानपुर में बिजली के लिए धरने पर बैठे ग्रामीणों को इंस्पेक्टर ने धमकाया. कहा-भागने का रास्ता नहीं मिलेगा, रोज ही भागोगे बिना लाइट के लिए बता दे रहा हूं, नाम जान लो. 300 ग्रामीणों के खिलाफ हाईवे जाम करने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया है.

मामला शनिवार देर रात सचेंडी सबस्टेशन का है. इसका वीडियो आज सामने आया है. मामले पर समाजवादी पार्टी ने तंज कसा। X पर लिखा- अब BJP सरकार में बिजली मांगना भी अपराध है.

4 दिन से नहीं आ रही बिजली: सचेंडी थानाक्षेत्र के धरमंगदपुर गांव में 4 दिन से बिजली नहीं आ रही थी. शिकायत के बावजूद आपूर्ति बहाल न होने पर शनिवार रात आक्रोशित ग्रामीण सब स्टेशन पहुंच कर धरने पर बैठ गए.

हंगामे की जानकारी पर सचेंडी इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से छोटे-छोटे बच्चे उमस भरी गर्मी में परेशान हो रहे हैं.

ग्रामीणों पर इंस्पेक्टर भड़क गए. उन्होंने धमकाते हुए कहा-धमरमंगदपुर का रास्ता नहीं मिलेगा, बता दे रहे हैं, भागने का रास्ता नहीं मिलेगा. रोज ही भागोगे बिना लाइट के, सुन लो. पहचान लो और नाम जान लो…भागने का रास्ता नहीं मिलेगा.

दूसरों के दरवाजे-दरवाजे भागोगे. इसके बाद उन्होंने अपने मातहत कर्मचारियों से कहा कि सब स्टेशन अधिकारियों से तहरीर लो.

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप: रविवार को सचेंडी सब स्टेशन के SSO रविंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अज्ञात व्यक्तियों ने सबस्टेशन में तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. गाली-गलौज कर आपूर्ति बंद करा दी.

सपा ने एक्स पर यह लिखा…

समाजवादी पार्टी ने अपने ‘X’ हैंडल पर ये पोस्ट की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ने X पर लिखा- जनता का शोषण कर रही योगी सरकार की पुलिस, कानपुर सचेंडी पावर हाउस पर 4 दिन से बिजली नहीं आ रही, शिकायत करने पहुंची जनता को इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने दी धमकी, बेहद शर्मनाक… भाजपा सरकार में बिजली मांगना भी अपराध है।’ पहले भी विवादों में रहे इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर का एक ऑडियो भी सामने आ चुका है  जिसमें वो अपने निजी कर्मचारी से अभद्रता कर रहे थे. पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत भी की थी. सीसामऊ उपचुनाव के दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंस्पेक्टर पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए हटाने की मांग की थी जिस पर चुनाव आयोग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां से हटा दिया था.

ACP पनकी शिखर ने बताया- शनिवार देर रात सचेंडी सबस्टेशन के एसडीओ और एक्सईएन ने जानकारी दी कि 250 से 300 अज्ञात लोगों ने सब स्टेशन पर आकर तोड़फोड़ की. कर्मचारियों को धमकाया। इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे. भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने बात नहीं मानी और नेशनल हाईवे को जाम करने का प्रयास किया  जिसके बाद रविवार को सबस्टेशन के एसएसओ की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!