भारत का दमदार काउंटर अटैक, लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद में बरसाए गोले

भारत ने अब दमदार काउंटर अटैक शुरू कर दिया है जो लाहौर-सियालकोट-कराची और इस्लामाबाद तक गोले बरसाकर किया गया. भारत ने पाकिस्तान के एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को पंजाब प्रांत में मार गिराया है. इस हमले को अंजाम देने के लिए राजस्थान से फाइटर जेट उड़े और पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत प्रमुख शहरों को टारगेट किया जा रहा है.

भारत का या काउंटर अटैक गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर समेत भारत के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले के जवाब में किया है. हालांकि भारत की S-400 वायुरक्षा प्रणाली ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलों को मार गिराया. साथ ही पाकिस्तान के 2 JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट भी मार गिराया है.

पाकिस्तानी हमले को देखते हुए जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट किया गया, यहां लगातार सायरन बज रहे हैं. फिलहाल जम्मू शहर में मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहे हैं. सतवारी कैंप पर हमले की खबर है. उधर, कुपवाड़ा में भी भारी गोलाबारी हुई है. तंगधार में भी मोर्टार से भारी गोलाबारी हुई है. वहीं, पुंछ और राजौरी में भी भारी गोलीबारी हो रही है.

भारतीय वायु रक्षा तंत्र (Air Defences) ने कई अहम जगहों के पास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणालियां (High-End SAM Units) तैनात कर दी हैं और वे लगातार पाकिस्तानी हमलों का जवाब दे रही हैं. इस प्रणाली को जम्मू एय़रपोर्ट के पास, पठानकोट के पास, अखनूर सेक्टर और सांबा क्षेत्र में तैनात किया गया है. बता दें कि जम्मू एयरपोर्ट से फाइटर जेट्स ने उड़ान भरी है.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!