प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन में भारतीय सेना के बेहद सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम समेत कई मुद्दों पर बोल रहे हैं. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया था, जिसमें आतंकियों ने धर्म पूछकर 25 भारतीयों तथा एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी थी इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इसमें पीओके और पाकिस्तान में आतंकियों के 9 लॉन्च पैड और पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. ऑपरेशन सिंदूर में कम-से-कम 100 पाकिस्तानी आतंकवादी और 30 से 40 पाकिस्तानी सैनिकों मारे गए.
पाकिस्तान के सीने में बनें आतंकी अड्डों का हमने खंडहर बना दिया. पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई अभी केवल स्थगित की गई है, इसे कसौटी पर परखा जाएगा. जब राष्ट्र प्रथम हमारा संकल्प होता है, तो दृढ़ निर्णय लिए जाते हैं.
भारत परमाणु ब्लैकमेल में नहीं आएगा:मोदी
भारत के हमले में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादी मारे गए, पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे हमारी सैन्य ताकत से पाकिस्तानी ड्रोन को ढेर कर दिया. भारत परमाणु ब्लैकमेल की धमकी में नहीं आएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर किए गए निर्णायक हमले ने पाकिस्तान को झकझोर कर रख दिया, जिससे उसका नेतृत्व सकते में आ गया. आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों का समर्थन करने के बजाय, पाकिस्तान ने हमारे धार्मिक स्थलों, स्कूलों, नागरिक घरों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले करके जवाबी कार्रवाई की. हालांकि, इस शत्रुता ने पाकिस्तान की कमजोरियों को उजागर करने का ही काम किया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोनों को भारत की उन्नत और मजबूत रक्षा प्रणालियों ने आसानी से बेअसर कर दिया, और उनके आक्रमण को हवा में ही ताश के पत्तों की तरह ध्वस्त कर दिया. जबकि पाकिस्तान ने भारत की सीमाओं को निशाना बनाने का लक्ष्य रखा था, भारत ने रणनीतिक रूप से जवाब दिया, उनके मुख्य बुनियादी ढांचे पर सटीक प्रहार किया.
पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं- PM मोदी
पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि दुनिया ने देखा, कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया.
आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमने आतंक के हेडक्वार्टर्स उड़ा दिए- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था… इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए. भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया.