अलीगढ़ में जूस विक्रेता को इनकम टैक्स विभाग का 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस, सदमे में परिवार

UP के अलीगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छोटे से जूस विक्रेता को आयकर विभाग ने 7 करोड़ 79 लाख रुपये का नोटिस भेज दिया. इस घटना के बाद से दुकानदार मोहम्मद रहीस और उनका परिवार सदमे में है.

सराय रहमान इलाके में रहने वाले मोहम्मद रहीस अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों का खर्च चलाने के लिए छोटी सी जूस की दुकान चलाते हैं. लेकिन हाल ही में उन्हें डाक के जरिए एक नोटिस मिला, जिसे खोलने के बाद उनके होश उड़ गए. आयकर विभाग ने इस नोटिस में 7.79 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम जमा करने का आदेश दिया है.

जूस दुकानदार को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस 

मोहम्मद रहीस की पत्नी हिना का कहना है कि इस नोटिस के बाद से पूरा परिवार बेहद परेशान है. उन्होंने कहा कि हम गरीब लोग हैं और मेरे पति जूस की छोटी सी दुकान चलाते हैं. हमें समझ में नहीं आ रहा कि इतना बड़ा नोटिस क्यों दिया गया है.

आयकर विभाग ने भेजा नोटिस से परिवार परेशान

घर में सभी चिंता में डूबे हैं और मेरी सास की तबीयत भी खराब हो गई है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसका समाधान निकले. रहीस और उनके परिवार का कहना है कि यह नोटिस किसी गलती की वजह से आया हो सकता है. उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि मामले की सही से जांच की जाए और इस समस्या का समाधान निकाला जाए.

Hot this week

9 या 10 अप्रैल, कब है महावीर जयंती? जानें सही डेट, पंचशील सिद्धांत और उनका महत्व

महावीर जयंती का पर्व चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को मनाया...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!