विधायक निधि से कराए गए कार्यों का लोकार्पण, नेता प्रतिपक्ष बोले हर विधायक इसका अनुसरण करे

कानपुर शहर में विधायक निधि से कराये जा रहै विकास कार्यों का आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने लोकार्पण किया. नेता प्रतिपक्ष पांडे ने कहा कि विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र में स्कूल का निर्माण कराने के साथ ही बरातशाला का भी निर्माण कार्य कराया है. यह काफी सुंदर कार्य है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी विधानसभा में कहा था कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में कुछ ऐसे कार्यों को कराये जिससे गरीबों और बेसहारा लोगों के साथ-साथ उनके बच्चों को भी लाभ मिल सके.  विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा कराया गया यह कार्य काफी उचित है और इससे गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में लाभ मिलेगा. इस स्कूल में वो बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं जो निजी स्कूलों में भारी भरकम फीस के कारण नहीं प्राप्त कर पाते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नगर आगमन पर श्री पांडे ने कहा कि वह प्रधानमंत्री हैं और देश के किसी भी कोने में जा सकते हैं. यहां पर वह विकास कार्यों को शुरू करने की घोषणा करेंगे यह तो समय ही बताया कि वह कार्य कितने पूरे होते हैं और कितने नहीं. प्रदेश की वर्तमान सरकार में कोई भी कार्य नहीं किया है जो कार्य पहले समाजवादी पार्टी कर चुकी है या सपा के कार्यकाल में जो कार्य अधूरे रह गए हैं बस उन्हीं को वह पूरा कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कोई सोच नहीं है या केवल सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. और सपा सरकार द्वारा शुरू किए गए मेट्रो कार्यों को पूरा कर अपना विकास कार्य होने का दावा ठोक रहे है. नेता विधानसभा माता प्रसाद पांडे ने कहा कि आने वाली 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव ही शपथ ग्रहण करेंगे.

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पदाधिकारी का भी उत्साह बढ़ाया. विधायक अमिताभ बाजपेयी ने बताया कि सदर विद्यालय को हम लोगों ने अत्याधुनिक तरीके से बनवाया है ताकि सभी बच्चों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध हो सके और वह अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. इसी तरह से बारातशाला का भी निर्माण कराया गया है जिसमें गरीबों के परिवारों की बेटियों की शादियां धूमधाम तरीके से हो सके और इसके लिए जो भी संभव मदद होगी वह हम लोग करेंगे.

Hot this week

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!