उन्नाव जिले में अजगैन-मोहान मार्ग फरहदपुर गांव के पास डंपर की टक्कर से डंपर की टक्कर से देवर, भाभी व बच्ची की मौत हो गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है.
मिली जानकारी के अनुसार, अजगैन कोतवाली के ओहरापुर कौड़िया गांव निवासी रंगिता (30) पत्नी अंकित, देवर गौरव (24) के साथ छोटी बेटी आकृति की दवा लेने फरहतपुर हॉस्पिटल गई थी. दवा लेकर जैसे ही घर जाने के लिए निकले थे. तभी मोहान की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार खाली डंपर ने टक्कर मार दी.
इससे तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका रंगीता की दो बेटी बड़ी बेटी अनन्या , सास राजेश्वरी ससुर, बंशीलाल रावत सहित पति अंकित का रो-रोकर बेहाल हैं. चालक डंपर छोड़ कर भाग गया। पुलिस जांच में जुटी है। चालक की तलाश की जा रही है.