यूपी के जिलों की रैंकिंग में हमीरपुर अव्वल, जालौन नंबर 2, कानपुर-लखनऊ 22 वें स्थान पर

हमीरपुर विकास कार्यों से संबंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में नंबर एक पर आया है. जालौन नंबर दो व अम्बेडकरनगर नंबर तीन पर है. इसके बाद भदोही व मुजफ्फरनगर का स्थान है. महाकुंभ वाली नगरी प्रयागराज अंतिम पांच में है. वाराणसी 19वें स्थान पर, कानपुर व लखनऊ 22 वें स्थान पर है. गाजियाबाद 10वें व गौतमबुद्धनगर 49 वें नंबर पर है.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा 75 जिलों में विकास कार्य कराने के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की जाती है. सीएम डैशबोर्ड की पूरे वित्तीय वर्ष 2024-25 की रैंकिंग में पहली बार हमीरपुर अव्वल है. हमीरपुर ने 97.50 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान पाया. इससे थोड़ा पीछे रह कर जालौन ने 97.40 अंक पाए हैं. इस रैंकिंग में प्रतापगढ़ सबसे निचले पायदान पर है. इस तरह पांच बाटम जिलों में प्रयागराज, उन्नाव, हरदोई, औरया व प्रतापगढ़ जिले आते हैं.

हमीरपुर के जिलाधिकारी घनश्याम मीना का कहना है कि जिले को प्रदेश स्तर पर प्राप्त हुई इस सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इसी प्रकार से सभी संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी विभागीय योजनाओं व कार्यों को अच्छे ढंग से धरातल पर क्रियान्वित करते हुए जनपद को प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पर बनाए रखा जाए.

परख वाली प्रमुख योजनाएं मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की परियोजनाओं के अंतर्गत आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक के तहत राइट ऑफ वे, पेट्रोल पंपों का सत्यापन मुद्रांकन , मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, औषधि विक्रय लाइसेंस, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नमूनों का संकलन, एनएफएसए ईपीडीएस लाभार्थी, गेहूं खरीद योजना, परिवहन ट्रेड सर्टिफिकेट जारी करना, एलओआई के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, राज्य कर लक्ष्य के सापेक्ष प्रवर्तन कार्यवाही, कृषि भूमि से गैर कृषि, अधिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, रबी खरीफ व जायद ई-खसरा, एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन, एंटी भू-माफिया, जाति प्रमाण पत्र, धारा-98 ,भू-आवंटन पट्टा, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष प्रमुख हैं.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!