मेरठ में छापेमारी में दरोगा के यहां मिली 16 करोड़ की दौलत, आलीशान बंगले और स्कूलों का भी मालिक

मेरठ में रिटायर्ड दरोगा के यहां विजिलेंस टीम ने छापेमारी की.  इस दौरान 22 अफसरों की टीम मौजुद रही.  सात घंटों के जाच के बाद पता चला कि दरोगा ने अपनी आय से 147% अधिक संपत्ति अर्जित की है. यह मामला पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामलों पर सवाल खड़े करता है. विजिलेंस टीम अब आगे की जांच में जुटी है.

छापेमारी में 16 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

विजिलेंस टीम ने बुधवार को विजिलेंस टीम ने यूपी पुलिस के रिटायर्ड दरोगा महेंद्र सिंह सैनी के दो मकानों और एक स्कूल में को छापेमारी की. इस दौरान 10 बैंक खातों के दस्तावेज, 30 भूमि बैनामे, और स्कूल के दस्तावेज बरामद हुए. जांच में यह भी सामने आया कि दरोगा की कुल संपत्ति 16 करोड़ रुपए से अधिक है. टीम ने इन सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया है.

दरोगा और उसके परिवार से जुड़ी संपत्ति की जांच

विजिलेंस ASP इंदू सिद्धार्थ के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. टीम ने मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित कीर्ति पैलेस कॉलोनी के मकान नंबर A-63 और A-03 पर छापा मारा. दोनों मकान दो मंजिला हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है.

इसके अलावा, विजिलेंस टीम ने जाग्रति विहार स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी जांच की. इस स्कूल की सोसाइटी की अध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी की पत्नी शकुंतला देवी हैं, जबकि उनके बेटे अनुराग सैनी स्कूल के प्रबंधक और महामंत्री हैं. जांच में पाया गया कि स्कूल की संपत्ति की कीमत करीब 11.5 करोड़ रुपए है.

आय से अधिक संपत्ति का मामला

महेंद्र सिंह सैनी 2019 में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके खिलाफ 2022 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच में पता चला कि यूपी पुलिस में सेवा के दौरान उनकी कुल वैध आय 58,04,666 रुपए थी, लेकिन उन्होंने 1,43,84,668 रुपए खर्च किए. यानी उन्होंने अपनी कमाई से 85,79,802 रुपए अधिक खर्च किए, जो कि उनकी आय का 147% अधिक है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!