भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में पाक‍िस्तान ने जीता टॉस, रोहित सेना की पहले गेंदबाजी

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से है. इस मुकाबले में पहले पाक‍िस्तानी टीम बल्लेबाजी कर रही है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला क‍िया.

पाकिस्तानी टीम में एक बदलाव हुआ है. सलामी बल्लेबाज फखर जमां न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में इंजरी हो गई थी. इसके चलते फखर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. फखर की जगह सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक इस मुकाबले में खेल रहे हैं. वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जो टीम बांग्लादेश के ख‍िलाफ पहले मुकाबले में खेलने उतरी थी, वही इस मैच में खेल रही है.

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा था. जबकि पाकिस्तानी टीम को शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की दावेदारी को पुख्ता करना चाहेगी. इस मुकाबले से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए…

देखा जाए तो दुबई में भारतीय टीम का पाकिस्तान के सामने रिकॉर्ड शानदार है. भारतीय टीम दो बार एश‍िया कप 2018 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ वनडे खेली, दोनों ही बार जीत मिली है. भारत ने 2018 एशिया कप के दौरान पाकिस्तान को पहले आठ विकेट से रौंदा था. फिर उसने दूसरे मैच में 9 विकेट से पाकिस्तानी टीम को पराजित किया था.

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान पांच बार आमने-सामने हुए हैं, जहां पाकिस्तान भारतीय टीम को तीन बार हराकर बढ़त हासिल किए हुए है. 2004 में इंग्लैंड, 2009 में साउथ अफ्रीका और 2017 में लंदन के द ओवल में हुए फाइनल में पाकिस्तानी टीम जीती थी. वनडे में दोनों देशों के बीच कुल 135 वनडे खेले हैं. 57 बार भारत और 73 बार पाकिस्तान जीता. 5 मैचों का र‍िजल्ट नहीं निकल पाया.

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,  कुलदीप यादव,  हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

पाकिस्तान की प्लेइंग 11: बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम-उल-हक,  सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!