कन्नौज के चर्चित रेप कांड में सपा नेता नवाब सिंह को पॉक्सो में मिली जमानत पर अभी जेल में रहना होगा

कन्नौज के बहुचर्चित रेप कांड में आरोपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेत नवाब सिंह यादव को शनिवार को बड़ी राहत मिल गई. जेल में बंद नवाब सिंह यादव को अदालत ने पॉक्सो एक्ट में सशर्त जमानत दे दी. हालांकि इस जमानत के बाद भी नवाब सिंह बाहर नहीं आ पाएगा. रेप का मामला आने के बाद उस पर गैंगस्टर के तहत भी केस दर्ज किया गया था. इस मामले में अभी नवाब को जमानत नहीं मिली है.

12 अगस्त 2024 को नवाब सिंह को पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस मामले में पाक्सो कोर्ट में सुनवाई चल रही है. पुलिस की ओर से मामले में करीब 550 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है. किशोरी के बयान कोर्ट में दर्ज किए जा चुके हैं. इस मामले में नवाब सिंह यादव की ओर से अधिवक्ता ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी. जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं दलीलों के बाद विशेष न्याधीश पाक्सो एक्ट अलका यादव ने नवाब की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.

शनिवार को अदालत ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए नवाब सिंह को सशर्त जमानत दे दी है. नवाब सिंह को दो लाख के निजी बंधपत्र और कुछ शर्तों का पालन करने को कहा गया है. जिनमें केस की सुनवाई से संबंधित मसलों में सहयोग करने, सुनवाई के दौरान स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित रहने. जब अदालत में बुलाया जाएगा तो समय से उपस्थित होने सहित मामले के किसी गवाह को न धमकाने या साक्ष्य को प्रभावित न करने की शर्त रखी गई है.

हालांकि जमानत मिलने के बाद भी गैंगस्टर के मामले में नामित होने के चलते नवाब सिंह को अभी जेल में ही रहना पड़ेगा. गौरतलब है कि नवाब सिंह को लेकर सीएम योगी समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान सपा को निशाने पर लिया था. चुनाव प्रचार के दौरान नवाब मॉडल नाम भी सुर्खियों में रहा था.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!