कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र में बीमारी से परेशान युवक ने सीढ़ियों की रेलिंग से फंदा लगाकर जान दे दी. आज सुबह सोकर उठी पत्नी ने शव फंदे से लटकता देख पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके से साक्ष्य संकलन कर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया.
सचेंडी के गंभीरपुर गांव निवासी सोनम कुमार (30) पेंटिंग का काम करते थे. 2 साल पहले निर्माणाधीन मकान में काम के दौरान वह पहली मंजिल से गिर गया था, जिस कारण उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी जिसका दो साल से इलाज चल रहा था. पत्नी अंजिल ने बताया कि रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन होने के बावजूद कोई आराम नहीं मिल रहा था, जिससे पति काफी परेशान थे.
कल देर शाम खाना खाने के बाद पत्नी और बेटा पंकज कमरे में सोने चले गए. जिसके बाद उन्होंने अपने बेड के पास मौजूद सीढ़ियों की रेलिंग में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी.