उत्तराखंड के रामनगर में 170 किलो का 25 फीट लंबा विशालकाय अजगर पहुंचा आबादी वाले इलाके में

समय से पहले तेज गर्मी ने जीव जानवरों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही उत्तराखंड के रामनगर जिले में देखने को मिला, जहां एक विशालकाय अजगर आबादी वाले इलाके में घुस गया. वहां अजगर को देखते ही लोग घरों की ओर भागने लगे. वन विभाग की टीम को तत्काल सूचना दी गई. तब तक गलियों में सन्नाटा छा गया था. वन विभाग की टीम ने घंटों पसीना बहाने के बाद जाल बिछाकर अजगर को पकड़ा. उसका वजन 170 किलो से ज्यादा था, उसे उठाने में आठ से ज्यादा कर्मचारी लगे. लंबाई भी 25 फीट यानी ढाई मंजिला इमारत जितनी थी.

इस अजगर को पकड़ने के लिए 6 से 7 कर्मचारियों ने मिलकर उसे उठाया. हालांकि, इस घटना का एक और दिलचस्प पहलू यह था कि अजगर को पकड़ने के बाद लोग उसके साथ तस्वीरें खिंचवाने में भी जुट गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग अजगर के साथ फोटो क्लिक कर रहे थे. वन विभाग ने उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया, जिससे स्थानीय लोग राहत महसूस कर सके.

यह घटना अजगर जैसी खतरनाक और ताकतवर प्रजातियों के लोगों के बीच बढ़ते संपर्क को लेकर एक चेतावनी बनकर सामने आई है. ऐसे विशालकाय अजगर अपनी ताकत से किसी भी जानवर को शिकार बना सकते हैं और जनहानि का कारण भी बन सकते हैं.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!