Video: मेरठ में महिलाओं ने ममता बनर्जी के पुतला दहन में दारोगा की टोपी उछाली, पुलिस को चूड़ियां दिखाईं

UP के मेरठ में रविवार को कमिश्नरी चौराहे पर हिंदू स्वाभिमान परिषद के कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन कर हंगामा मचाया. प्रदर्शनकारियों ने ममता बनर्जी का पुतला फूंकने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. इस दौरान यहां तनावपूर्ण हालात पैदा हो गए.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ममता बनर्जी की हालिया नीतियां और बयान उन्हें अस्वीकार्य हैं, और आरोप लगाया कि वह हिंदुओं के अधिकारों की अनदेखी करती हैं. प्रदर्शन के दौरान, जब पुलिस ने पुतला फूंकने से रोका, तो प्रदर्शन में शामिल महिलाओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की.

प्रदर्शनकारी महिला ने दारोगा की टोपी उछाल दी! विरोध में एक महिला ने गुस्से में दारोगा की सरकारी टोपी उछाल दी. इनके अलावा, कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को चूड़ियां दिखाकर अपमानित करने की कोशिश की. इस पूरी घटना में धक्का-मुक्की और पुलिस से अभद्रता की घटनाएं भी सामने आईं.

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने घटना को संज्ञान में लिया है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है. प्रशासन का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा.

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन: पश्चिम बंगाल में कुछ दिन पहले हुई हिंसात्मक घटना के बाद हिंदू संगठन के लोग ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने बीजेपी और उनके सहयोगियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे इस घटना का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं और लोगों के बीच विभाजन पैदा कर रहे हैं. उन्होंने जनता से शांति और एकता बरकरार रखने की अपील की है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!