कानपुर के महाराजपुर में खेत मे झोपड़ी बनाकर रह रहे गार्ड की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की.
मूलरूप से जहानाबाद के कपलिया गांव निवासी 55 वर्षीय राम प्रकाश महाराजपुर में प्रॉपर्टी डीलर भूपेंद्र सिंह के खेत में झोपड़ी बनाकर रहते थे. साथ ही खेत की रखवाली करते थे. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह उनका शव झोपड़ी के अंदर लहुलुहान मिला. बगल में खून से सनी हुई ईंट मिली जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच पड़ताल की. फिलहाल मृतक की हत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है. थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मृतक की ईंट से सिर कूचकर हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल की जा रही है.