कौशाम्बी में घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिरी, मां-बेटे की दबकर मौत; मासूम घायल

कौशाम्बी जिले में देर रात घर की कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दबकर मां और बेटे की मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्चा घायल हो गया. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला और दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के भेज दिया.

यह घटना सैनी कोतवाली के अझुआ वार्ड नं 2 की है. जानकारी के मुताबिक, 55 साल के शरीफ अपनी मां और दो बच्चों के साथ अंबेडकर नगर अझुआ में रहते हैं. शरीफ किसानी और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. शरीफ अपनी पत्नी और मां के अलावा अपने बच्चों मोहम्मद (14), अंजुम (18), खुशनूरी (17), छोटू (22) और शाहरूख (25) के साथ रहता था और किसी तरह उनका भरण पोषण करता था.

गुरुवार की रात करीब 2 बजे घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई, जिसमें शाह मोहम्मद 14 वर्ष, शकीना बानो 77 वर्ष और शरीफ 55 वर्ष दब गए. चीख पुकार पर पहुंचे पड़ोसियों ने शरीफ और शकीना को एंबुलेंस से इस्माइलपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से जख्मी शकीना बानो को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज मंझनपुर के लिए भेज दिया और वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं शरीफ को इलाज के बाद परिजन घर लाए कुछ घंटों बाद शरीफ की भी मौत हो गई. शाह मोहम्मद को भी गंभीर चोट है. मां-बेटे की मौत से हाहाकार मच गया. उन्होंने एक गौवंश भी पाला हुआ था, उसकी भी मौत हो गई.

डीएसपी ने घटना को लेकर क्या बताया? 

सूचना पर सैनी कोतवाली और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में DSP अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि सैनी कोतवाली के अंतर्गत गुरुवार की रात करीब 2 बजे एक कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दो की मौत हो गई. एक बच्चा घायल है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Hot this week

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Topics

महिला क्रिकेट को बढ़ावा, हरिद्वार में ट्रॉफी 11 जून से

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड (सीएयू) 11 जून से वूमेन्स...

उत्तराखंड क्रिकेट को नई रफ्तार देने जुटे बलूनी-वर्मा

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव महिम...

असली UPCA कौन? मैदान से बोर्डरूम तक घमासान शुरू

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) में इन दिनों...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!