कौशांबी में एयरफोर्स जवान समेत 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. सभी अर्टिगा कार से बारात से लौट रहे थे, तभी सामने से एक गाड़ी आ गई. उसे बचाने के चक्कर में कार पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई. हादसे के बाद घायल करीब 30 मिनट तक कार में तड़पते रहे.
राहगीरों की सूचना पर पहुंची: पुलिस ने जेसीबी से कार को बाहर निकलवाया. इसके बाद कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि कार ड्राइवर की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि एयरफोर्स का जवान दूल्हे का दोस्त था. हादसा रविवार सुबह साढ़े तीन बजे पिपरी थाना क्षेत्र में हुआ.
गाड़ी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा: पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पूरामुफ्ती गांव के बुधराम सिंह की शनिवार को शादी थी. उनकी बारात पिपरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर दरियापुर गांव गई थी. बारात में खाना खाने के बाद अर्टिगा कार सवार 5 लोग लौट रहे थे. सुबह साढ़े तीन बजे जैसे ही कार पिपरी थाना क्षेत्र में गुंगवा का बाग के पास पहुंची, तभी सामने से एक डंपर आ गया. उसे बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर सड़क किनारे जामुन के पेड़ से टकरा गई. इसके बाद खाई में पलट गई. चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर जुट गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और कार को बाहर निकलवाया. फिर पुलिस और राहगीरों ने कार का दरवाजा तोड़कर लोगों को बाहर निकाला.