कानपुर में नशेबाजी का विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, फोड़े बम; दो घायल

कानपुर के रतनलाल नगर इलाके में होली के दिन 14 मार्च को नशेबाजी का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट के अलावा बम चला दिए इसमें पीड़ित पक्ष घायल भी हुआ. वहीं एक बम से रखे जनरेटर की टंकी फूट गई. घटना में दो घायल हो गए. घटना के दौरान इलाकाई लोगों ने मोर्चा लेना शुरू किया तो आरोपी खुद को संतोष सिंह के लड़के बताते हुए मौके से भाग निकले.

रतन लाल नगर वैभव प्लाजा निवासी प्रथम पांडेय के मुताबिक शुक्रवार को घर के बाहर स्पीकर लगाकर परिवारीजन व रिश्तेदार होली खेल रहे थे, तभी सामने पार्क में कुछ लोग नशे की हालत में आपस में गाली गलौज कर झगड़ रहे थे. इसपर वैभव अपने पिता अखिलेश पांडेय के साथ अराजक तत्वों को समझा कर शांत करा दिया. कुछ देर में आधा दर्जन लोग वापस आए और गाली गलौज करने लगे. विरोध पर परिवार के सत्यम, रुद्रांश, मोहित, गोविंद, के साथ मारपीट की. आरोपियों ने इस दौरान देसी बम (देई मार) निकाले और चलाना शुरू कर दिया. इसमें रुद्रांश और सत्यम घायल हो गए. आरोपियों ने ताबड़तोड़ बम फेंके. इसमें से एक बम घर के बाहर लगे जनरेटर की टंकी में जा लगा जिससे उसकी टंकी फट गई. इस दौरान अफरा तफरी मच गई. परिवार के लोगों ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई. इसके बाद इलाकाई लोगों ने मोर्चा लेना शुरू किया तो आरोपी खुद को संतोष सिंह के लड़के बताते हुए मौके से भाग निकले.

इंस्पेक्टर गोविंद नगर प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम, मारपीट आदि की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Hot this week

‘मैंने उन्हें शपथ समारोह में बुलाया, शांति के प्रयासों के लिए लाहौर गया, लेकिन…’, बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रीडमैन (Lex...

Topics

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!