कानपुर में डीजे साउंड लदे लोडरों का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा. शनिवार की रात से लाउडस्पीकर को लेकर उपजे विवाद में रविवार को मसवानपुर में हंगामा हुआ था. वो हंगामा अभी पूरी तरह ठंडा भी नहीं पड़ पाया कि सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता फजलगंज थाने के अंदर बैठ गए. ढोल मंजीरे बजाने के साथ पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद अवैध वसूली नहीं चलेगी मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए यहां भी मसाला बड़े डीजे स्पीकर वाले लीडर को पकड़ने का था फजलगंज पुलिस ने उस लीडर को पकड़ा है.
भाजपा नेताओं का कहना था कि पुलिस ने लोडर छोड़ने का आश्वासन दिया था मगर छोड़ा नहीं लोडर चालक पार्टी का कार्यकर्ता है. नेताओं ने साफ चुनौती देते हुए कहा कि जब तक लोडर यहां से नहीं छूटा तब तक वो धरने से नहीं हटेंगे. सूचना पाकर एसीपी स्वरूप नगर आईपी सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया मगर उन्होंने एक न सुनी. एसीपी के मुताबिक लोडर रविवार को ही सीज कर दिया गया था अब वो कोर्ट से ही छूट सकता है.
साहू नगर निवासी मोहित लोडर चालक है. मोहित के मुताबिक शनिवार को देवी मां के मंदिर में ज्वहारे के कार्यक्रम को निपटाकर लौट रहा था. उसकी लोडर पर डीजे स्पीकर लदे हुए थे. फजलगंज डिपो के पास मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया उससे गाली गलौज की. मोहित ने आरोप लगाया है कि उसकी जेब में 1500 रुपए पड़े थे जो पुलिस कर्मियों ने उससे छीन लिया. उसके बाद भगा दिया.
भाजपा कार्यकर्ता निकला लोडर चालक: लोडर चालक भाजपा का कार्यकर्ता निकला. उसने पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह को घटना की जानकारी दी. भाजपा नेता अरविंद सिंह के मुताबिक शनिवार को पुलिस से मामले में बात की तो आश्वासन मिला कि लोडर थोडी देर में छूट जाएगा. रविवार को बात करने पर इंस्पेक्टर फजलगंज ने आश्वासन दिया कि किसी अधिकारी को नहीं बताया है. थोड़ी देर में छोड़ देंगे. उसके बाद भी लोडर छोड़ा नहीं गया जिसके बाद सोमवार को पूर्व मंडल अध्यक्ष अन्य कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और वहीं पर धरना दे दिया.
प्रशासन की मंशा सरकार को बदनाम करने की: भाजपा नेता अरविंद सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन मिलकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. हमलोग एक एक घर में जाकर कार्यकर्ता बनाते हैं मगर पुलिस की कार्यप्रणाली उचित नहीं है. अरविंद सिंह ने कहा कि वो लोग थाने से तब तक नहीं उठेंगे जब तक लोडर यहां से छूट नहीं जाता.
पुलिस का संज्ञान ले लीजिए नहीं तो होगा बड़ा विस्फोट: पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कहा कि डीएम और कमिश्नर को कहना चाहते हैं कि अपनी पुलिस का संज्ञान ले लीजिए अभी कुछ नहीं बिगड़ा है. किसी दिन भी स्थिति बहुत विस्फोटक हो जाएगी. एसीपी स्वरूप नगर के मुताबिक लोडर रविवार को ही सीज कर दिया गया था. सभी लोगों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है. जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.