ई रिक्शा को लेकर पूरे प्रदेश में एक माह (1 अप्रैल से 30 अप्रैल) तक अभियान की शुरुआत हो गई है जिसमें परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीमें इस अभियान को चला रहीं है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर बुधवार कानपुर शहर में ई रिक्शा पर एक विशेष अभियान चलाया.
नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे ई रिक्शा से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर शासन स्तर पर काफी गम्भीरता से लिया गया है जिसके चलते बुधवार को शहर में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अम्बुज, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) कहकशां खातून, आरके वर्मा, यात्रीकर मानवेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, दीपक सिंह पुलिस टीम के साथ शहर में निकले. अधिकारियों के मुताबिक 321 ई रिक्शों को पकड़ा गया. इनमें से कुछ को सीज कराया गया वहीं सभी को मिलाकर 7.37 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूकता फैलाई गई.
ट्रैफिक पुलिस ने भी की कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस ने 1630 वाहनों पर की कार्रवाई इधर ट्रैफिक पुलिस ने भी बुधवार को शहर में ई रिक्शा को लेकर अभियान चलाया. जिसमें 6 ई रिक्शा पर एमवी एक्ट के तहत सीज किया और 157 ई रिक्शा का चालान किया गया. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने रांग साइड में 169, ट्रिपल सवारी टू व्हीलर पर 110, एचएसआरपी नम्बर प्लेट पर 23 और अन्य मामलों में 1328 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की.