कानपुर के बाबूपुरवा में कोचिंग जा रही छात्रा का मोबाइल लूटना लुटेरों को महंगा पड़ गया. छात्रा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लुटेरों की स्कूटी का नंबर नोट कर शोर मचाया, तो राहगीरों ने लुटेरों का पीछा कर एक आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद छात्रा ने उसकी चप्पलों से जमकर धुनाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
किदवई नगर शनिदेव मंदिर के पास लूटा मोबाइल: बाबूपुरवा निवासी राम किशन की बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. वह शुक्रवार शाम किदवई नगर स्थित कोचिंग में पढ़ने के लिए पैदल जा रही थी. रास्ते में शनिदेव मंदिर के पास पीछे से आए नीले रंग की स्कूटी सवार लोगों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भागने लगे. इस दौरान छात्रा ने स्कूटी का रंग और नंबर नोट कर शोर मचा दिया. शोरगुल सुनकर राहगीरों ने लुटेरो का पीछा कर नयापुरवा के पास दबोच लिया, जबकि एक लुटेरा भाग निकला.
आक्रोशित छात्रा व भीड़ ने उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया.
फरार आरोपी के घर पुलिस ने दी दबिश: बाबूपुरवा थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम अरमान है. उसने अपने दोस्त बाबू के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया था. बाबू के घर में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की स्कूटी बरामद कर ली गई, उसके साथी की तलाश की जा रही है.