एक विशाल अजगर के द्वारा 36 साल की महिला को जिंदा निगल जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हाल के दिनों में यह दूसरी घटना है. पुलिस के अनुसार, महिला अपने बीमार बच्चे के लिए दवा लेने के लिए निकली थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो उसे ढूंढने के लिए उसका पति घर से बाहर निकला. कुछ दूर चलने पर उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर महिला की चप्पल और पैंट पड़ी मिलीं. वहीं से कूछ दूरी पर उसने देखा कि एक अजगर का पेट फुला हुआ है. इसके बाद पूरी घटना की जानकारी सामने आई. आपको बता दें कि यह घटना इंडोनेशिया के साउथ सुलावेसी प्रांत की है.
पुलिस के अनुसार, 36 साल की सिरियाति मंगलवार सुबह अपने बीमार बच्चे के लिए दवा लेने निकली थीं, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटीं. जब कई घंटों तक कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. पुलिस ने कहा, ”पति आदियानसा को उनके घर से करीब 500 मीटर दूर उनकी चप्पल और पैंट जमीन पर पड़ी मिलीं. वहीं से कुछ ही दूरी पर उन्हें एक असामान्य रूप से फूला हुआ विशाल अजगर दिखाई दिया. उन्होंने तुरंत गांववालों को बुलाया और अजगर के पेट को काटकर देखा गया, जहां से सिरियाति का शव बरामद हुआ.”
स्थानीय पुलिस प्रमुख इदुल ने बताया कि अजगर अभी जिंदा था और जब उसका पेट काटा गया तो शव साबुत अंदर पाया गया. गांव के सचिव इयांग ने बताया कि अजगर का पेट इतना बड़ा था कि गांववाले तुरंत समझ गए कि उसके अंदर कुछ गंभीर है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं: यह घटना अकेली नहीं है. साउथ सुलावेसी में पिछले महीने भी एक महिला को रेटिकुलेटेड पायथन ने निगल लिया था. इससे पहले 2023 में एक किसान को 8 मीटर लंबे अजगर ने निगल लिया था। 2022 में जांबी प्रांत में एक महिला को अजगर ने निगला. 2018 में 54 वर्षीय महिला का शव 7 मीटर लंबे अजगर के पेट से मिला. 2017 में एक किसान, अकबर को 4 मीटर लंबे अजगर ने निगल लिया था.
कितना खतरनाक है रेटिकुलेटेड पायथन? रेटिकुलेटेड पायथन दुनिया का सबसे लंबा सांप माना जाता है और यह दक्षिणी एशिया में पाया जाता है. यह 20 फीट से भी ज्यादा लंबा हो सकता है और कुछ विशेष परिस्थितियों में इंसानों को भी निगलने में सक्षम होता है. लंदन के नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के अनुसार, अब तक दर्ज सबसे लंबा रेटिकुलेटेड पायथन 1912 में मिला था, जिसकी लंबाई करीब 33 फीट थी। जो कि एक जिराफ से भी लंबा है.