हाथरस में एक लाख का इनामिया कुख्यात जितेंद्र उर्फ जीतू को UP STF ने एनकाउंटर में किया ढेर

UP के हाथरस जिले में एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. जीतू पर हाथरस में हत्या के मामले में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह कई गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल था. जीतेंद्र का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर था. उस पर हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज थे.

मैनपुरी पुलिस और एसटीफ आगरा यूनिट के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात एक लाख का इनामिया बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू के साथ थाना एलाउ अंतर्गत तारापुर कट पुलिया पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आरोपी फायरिंग कर भागने की फिराक में था. एसटीएफ ने जब उसे घेरने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

आरोपी के पास से एक अवैध 32 बोर की पिस्टल व कई खोखा व जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद हुई है. एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू हाथरस जिले के पहाड़पुर का रहने वाला था. उस पर हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज थे. हाथरस में हत्या के मामले में वह फरार चल रहा था. पुलिस ने कुख्यात पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था.

Hot this week

‘शुभम हमारी पार्टी का नहीं था’, सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- बयान शर्मनाक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे...

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

Topics

वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक जड़ने के बाद होने लगी एमएस धोनी से तुलना

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तूफानी शतक लगाया...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!