UP के हाथरस जिले में एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. जीतू पर हाथरस में हत्या के मामले में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह कई गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल था. जीतेंद्र का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर था. उस पर हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज थे.
मैनपुरी पुलिस और एसटीफ आगरा यूनिट के संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात एक लाख का इनामिया बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू के साथ थाना एलाउ अंतर्गत तारापुर कट पुलिया पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आरोपी फायरिंग कर भागने की फिराक में था. एसटीएफ ने जब उसे घेरने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.
आरोपी के पास से एक अवैध 32 बोर की पिस्टल व कई खोखा व जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद हुई है. एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू हाथरस जिले के पहाड़पुर का रहने वाला था. उस पर हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज थे. हाथरस में हत्या के मामले में वह फरार चल रहा था. पुलिस ने कुख्यात पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था.