हमीरपुर जनपद में बाढ़ की स्थिति और खराब हो चली है. यहां पर यमुना नदी जहां खतरे के निशान से 3 मीटर ऊपर बह रही है, वहीं बेतवा नदी भी पीछे नहीं है और खतरे के निशान से यह 2 मीटर ऊपर बह रही है. मुख्यालय के आसपास के इलाकों में पानी घुस गया है और लोगों का पलायन शुरू हो गया है. सबसे अहम बात यह है कि यमुना और बेतवा का संगम हो गया है. दोनों नदियां आपस में मिल गई हैं जिससे स्थिति और भयावह हो चली है.
मुख्यालय के आसपास डिग्गी इलाके समेत एक दर्जन से अधिक क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. दर्जनों कच्चे मकान बाढ़ के पानी में समाकर हुए ज़मीदोज़ हो गए हैं. लोग अपना-अपना सामान व मवेशियों को लेकर राहत शिविरों को रवाना हो रहे हैं. मुख्यालय के कई इलाकों पर सड़कों पर नावे चलने लगी है.
यद्दपि जिला प्रशासन बाढ़ में डूबे हुए इलाकों के लोगों की मदद करने में जुटा है लेकिन अब तक के प्रयास नाकाफी ही साबित हो रहे हैं क्योंकि यहां लोगों से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं आई है. पुलिस की डायल 112 टीम पुल के आसपास बाढ़ को लेकर अनाउंसमेंट कर रही है ताकि कोई अप्रिय घटना आ होने पाए.