हमीरपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोरी के पेट से दो किलो बालों का गुच्छा सर्जन डॉ केके लाक्षाकार ने एक कठिन ऑपरेशन कर सफलतापूर्वक बाहर निकाला. किशोरी अब पूरी तरह से स्वस्थ है और सामान्य खाना खा रही है.
Video Player
00:00
00:00
किशोरी के अभिभावकों ने बताया कि एक साल की उम्र से उसे बाल खाने की लत लग गयी थी. पांच साल तक लगातार बाल खाने से पेट में बाल इकट्ठा होकर गुच्छा बन गया. जब इसे पेट दर्द की समस्या से हुई और लगातार इससे जूझ रही थी तो ऑपरेशन कर निकाला गया बालों का गुच्छा ऑपरेशन के बाद दो किलो बालों का गुच्छा देखकर डॉक्टर व परिजन सभी दंग रह गए अब बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.