UP के गाजीपुर में बेटे ने अपने माता-पिता और बहन को घर के बाहर दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काट डाला. आरोपी ने तीनों के हाथ-पैर और गर्दन पर वार किए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया.
मां-पिता के शव 5 की दूरी पर पड़े थे, जबकि बहन का शव करीब 10 फीट दूर था. पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पिता ने बेटी के नाम 15 बिस्वा जमीन रख दी थी. इसी रंजिश में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है. आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. मौके से कुल्हाड़ी बरामद की गई है. ये वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव की है.
पिता ने बहन के नाम कर दी थी 15 बिस्वा जमीन: शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव निवासी शिवराम यादव (70 साल) किसान थे. परिवार में पत्नी जमुनी देवी (65 साल), बेटा अभय यादव (37 साल) और बेटी कुसुम (35 साल) थी. पुलिस के मुताबिक, पिता शिवराम ने 15 साल पहले कुसुम की शादी की थी, लेकिन पति ने उसे छोड़ दिया था. इसके बाद करीब 7 साल वह मायके में रही. 8 साल पहले पिता ने उसकी दूसरी शादी की लेकिन दोबारा वह मायके में आकर रहने लगी. भाई अभय को पसंद नहीं था. शिवराम के पास कुल 3 बीघा जमीन थी.
एक महीने पहले पिता ने कुसुम के नाम जमीन का 15 बिस्वा कर दिया. अभय अपने पिता के इसी फैसले से नाराज चल रहा था. रविवार सुबह इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. तभी अभय ने मां जमुनी, पिता शिवराज और बहन कुसुम को कुल्हाड़ी से दौड़ा-दौड़ाकर काट डाला. चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी अभय मौके से फरार हो गया.
ट्रिपल मर्डर की सूचना पाकर एसपी डॉक्टर ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सिंगर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. माैके से एक कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है.