UP के फतेहपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां बिंदकी कोतवाली के शहबाजपुर गांव में शनिवार देर शाम घर के बाहर झूला झूलते समय गले में फंदा कसने से 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. हादसे के समय वह घर में अकेला था. बहन घर लौटी तो घटना की जानकारी हुई. इकलौते बेटे की मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल रहे.
शहबाजपुर का रहने वाला छोटकू पासवान पल्लेदारी करता है. शनिवार को वह बिंदकी गया था। पत्नी फूलमती और बेटियां दिव्यांशी, शिवांशी बकरी चराने जंगल गईं थीं। बेटा ऋषि घर में अकेला था. पुलिस के मुताबिक वह घर के बाहर पड़े झूले में झूल रहा था. इसी दौरान झूले की रस्सी अचानक गले में फंसकर कस गई और वह लटक गया. कुछ देर बाद बहन दिव्यांशी घर लौटी तो ऋषि को फंदे पर लटका देख शोर मचाया. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से उतारा, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ग्रामीणों में चर्चा है कि ऋषि अक्सर रस्सी से गले में फंदा डाल स्टंट करता था. उसने वीडियो भी बना रखे थे. वह अक्सर फंदा डालकर कूदता था लेकिन फंदा खुल जाया करता था. आशंका है कि इसी स्टंटबाजी में उसकी जान चली गई. कोतवाल लान सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.