फर्रुखाबाद में ANM छात्रा को जबरन ई रिक्‍शा में बैठाया, सुनसान जगह पर किया गंदा काम; हिंदू संगठनों का हंगामा

फर्रुखाबाद में अस्‍पताल से घर जा रही एएनएम (ANM) छात्रा से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि अस्‍पताल से घर जाते समय शाम को तीन मुस्लिम युवकों ने उसे जबरन खींचकर ई रिक्‍शा में बैठा लिया. इसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर अभद्रता की. छात्रा के शोर मचाने पर कई लोग आ गए, इसके बाद तीनों युवको की पिटाई कर दी. हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

अस्‍पताल से घर जाते समय एएनएम छात्रा से अभद्रता:  दरअसल, कादरीगेट के आईटीआई चौकी क्षेत्र की रहने वाली एएनएम छात्रा एक सरकारी अस्‍पताल में ट्रेनिंग कर रही है. सोमवार शाम को वह अस्‍पताल से ट्रेनिंग कर घर लौट रही थी. आरोप है कि सातनपुर मंडी के पास एक दूसरा ई रिक्‍शा आ चालक आ गया. उसमें शहंशाह, साजेब और शफीक मोहम्‍मद ने उसे खींचकर जबरन अपने साथ बैठा लिया. आरोप है कि तीनों आरोपी फतेहगढ़ व कमालगंज के बीच रेवले क्रॉसिंग के पास उतर गए.

सुनसान जगह लेकर अभद्रता करने का आरोप:  इसके बाद छात्रा को सुनसान जगह पर ले जाकर अभद्रता करने लगे. छात्रा का शोर सुनकर भीड़ एकत्र हो गई. भीड़ ने तीनों की पिटाई करने लगी तभी हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए. तीनों आरोपितों की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद कार्रवाई की मांग करते हुए फतेहगढ़ कोतवाली में जमकर हंगमा किया. संगठन ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की.

छात्रा के पिता ने दर्ज कराया एफआईआर:  इसके बाद छात्रा के पिता की तहरीर पर आईटीआई चौराहा के निकट रहने वाले तीनों आरोपितों के खिलाफ छात्रा को जबरन ले जाने, अभद्रता करने और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. एएसपी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!