UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल को खूब निशाने पर रखा. योगी ने पहले किराड़ी और फिर करोलबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए सड़क, बिजली, पानी, सीवर जैसे मुद्दों पर ‘आप’ सरकार को घेरा. उन्होंने रोहिंगा और बांग्लादेशियों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ के नेताओं ने इन्हें बसाया है. उन्होंने कहा कि जामिया के पास यूपी की जमीन पर भी ऐसा किया गया तो उन्होंने बुलडोजर ऐक्शन लेकर सबको हटाया. उन्होंने जामिया, ओखला के साथ शाहीनबाग का भी जिक्र किया.
योगी आदित्यनाथ ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र और न्यू ओखला (नोएडा) में उद्योग धंधों की तुलना करते हुए आरोप लगाया कि आप सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने में व्यस्त है. योगी ने कहा, ‘इनका तो एक ही उद्योग है. इन्होंने ओखला में और दिल्ली के अंदर हर महत्वपूर्ण स्थलों पर बांग्लादेशी घुसैपठियों को बसाने का काम किया. आपने देखा होगा दो साल पहले जामिया मिलिया और उसके आसपास के क्षेत्र में यूपी सरकार की सिंचाई विभाग की जमीन पर उनके विधायकों, पदाधिकारियों, पार्षदों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का काम किया था. मैंने दो तीन बार बात करने का प्रयास किया कि यूपी की जमीन पर मत बसाओ लेकिन जब इन्होंने जबरदस्ती किया तो मुझे यूपी से बुलडोजर भेजना पड़ा था. मैंने पूरी निर्ममता के साथ अपनी सरकारी जमीन खाली करवाई. फिर उसे बैरिकेड करके यूपी पीएसी की तैनाती कर दी है.’
योगी ने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए कोई संस्थान बनेगा, कोई सुविधा बनेगी तो वह जमीन उपलब्ध कराएंगे. लेकिन विदेशी घुसपैठियों के लिए एक इंच जमीन नहीं देंगे. योगी ने दिल्ली दंगों का जिक्र करते हुए कहा, ‘दिल्ली में बिजली, पानी, जनसुविधाएं नहीं हैं, लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद से इनके पार्षद और पदाधिकारियों ने मिलकर 2020 में किस निर्ममता के साथ दंगा करवाया, कैसे शाहीन बाग में उन्होंने अराजकता और गुंडागर्दी का काम किया था.’ योगी ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें जिन राज्यों में हैं वह स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण है.
यूपी के मुख्यमंत्री ने एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल को यमुना में डुबकी लगाने की चुनौती दी तो सड़क, बिजली, पानी, सीवर जैसी समस्याओं को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि नोएडा-गाजियाबाद और दिल्ली की सड़कों की तुलना की जाए तो जमीन आसमान का फर्क है. उन्होंने यह भी दावा किया कि दिल्ली से सस्ती बिजली यूपी में मिल रही है.